जैंतगढ़ : तालाब में डूब रही मासूम को ग्रामीणों ने बचाया
जैंतगढ़ : पट्टाजैंत पंचायत अंतर्गत छनपदा गांव के राजबांध तालाब में डूब रहे तीन वर्षीय मासूम को ग्रामीणों ने बचा लिया. उसे तुरंत चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सोमवार रात आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार सियालजोड़ा पंचायत के दावबेड़ा गांव निवासी दुर्गा गोप की तीन वर्षीय बेटी पार्वती गोप तालाब […]
जैंतगढ़ : पट्टाजैंत पंचायत अंतर्गत छनपदा गांव के राजबांध तालाब में डूब रहे तीन वर्षीय मासूम को ग्रामीणों ने बचा लिया. उसे तुरंत चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सोमवार रात आठ बजे की है. जानकारी के अनुसार सियालजोड़ा पंचायत के दावबेड़ा गांव निवासी दुर्गा गोप की तीन वर्षीय बेटी पार्वती गोप तालाब में गिर गयी. वह मां-मां चिल्लाने लगी.
तालाब के निकट टहल रहे ग्रामीणों ने उसकी आवाज सुनीं. इसके बाद कपिल देव बेहरा, डमरुधर प्रधान, दिलीप नायक, शंकर गोप, मिथुन गोप पहुंचे. इसके बाद बच्ची को तालाब से निकाला गया. बच्ची ठंड से कांप रही थी. बच्ची तालाब में कैसे गिरी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. सूचना पाकर बच्ची के पिता घटनास्थल पर पहुंचे.
बच्ची को चंपुआ अस्पताल में भरती कराया गया