साइकिल रैली से बच्चों ने चालकों को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम चाईबासा : जिला परिवहन विभाग व क्लीन एंड ग्रीन सिटी एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. इसके पूर्व सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में कार्यक्रम किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ़ शांतनु कुमार अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 3:50 AM

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम

चाईबासा : जिला परिवहन विभाग व क्लीन एंड ग्रीन सिटी एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी. इसके पूर्व सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में कार्यक्रम किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ़ शांतनु कुमार अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अनीष गुप्ता व पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) उपस्थित थे. एसएसए मैदान में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, घड़ीघर, टुंगरी रेलवे ओवरब्रिज होते हुए तांबो चौक पहुंची. रैली में मांगीलाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय, एसपीजी मिशन बालक व बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय व जिला स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल थे. मौके पर अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, परिवहन पदाधिकारी सहित सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र रविदास, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह उपस्थित थे.
साइकिल चालक को भी हेलमेट जरूरी
उपायुक्त ने रोड सेफ्टी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा स्कूली बच्चों की भावना को जागृत करना है. वे जागरूक होंगे, तो बड़े होकर हेलमेट पहनकर ही बाइक चलायेंगे. जागरूकता की कमी से सड़क दुर्घटना में वृद्धि हो रही है. सड़क दुर्घटना से ज्यादातर 20-25 आयु वर्ग के युवकों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है. उन्होंने कहा साइकिल सवारों को भी हेलमेट पहनना चाहिए.
जिदंगी कीमती, इसे बचायें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मनुष्य की जिदंगी कीमती है. लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाना चाहिए. हेलमेट से जान बचायी जा सकती है. वाहन है, तो हेलमेट जरूरी है. 15 जनवरी तक यातायात जागरुकता कार्यक्रम चलाया जायेगा. यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों को गुलाब फूल देकर जागरूक किया जायेगा. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version