कॉल लेटर को लेकर सेल प्रबंधन निशाने पर

किरीबुरू : सेल के किरीबुरू व मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खादान में 106 एसीटीटी पदों की बहाली को लेकर एक बार फिर से प्रबंधन निशाने पर है. इन पदों के लिए राउरकेला में 17 से 21 जनवरी तक इंटरव्यू होगा. लेकिन अब तक कई लोगों का इटरव्यू के लिए कॉल नहीं आया है. मजदूर यूनियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 3:51 AM

किरीबुरू : सेल के किरीबुरू व मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खादान में 106 एसीटीटी पदों की बहाली को लेकर एक बार फिर से प्रबंधन निशाने पर है. इन पदों के लिए राउरकेला में 17 से 21 जनवरी तक इंटरव्यू होगा. लेकिन अब तक कई लोगों का इटरव्यू के लिए कॉल नहीं आया है. मजदूर यूनियन के बैनर तले बेरोजगार युवकों ने सेल महाप्रबंधन से अपनी आपत्ति दर्ज करायी है. बेरोजगारों ने उत्पादन ठप कराने की भी चेतावनी दी है.

Next Article

Exit mobile version