सेलकर्मी के बेटे ने की आत्महत्या
किरीबुरू : किरीबुरू लौह अयस्क खदान के सेलकर्मी जॉन पुर्ती के बड़े बेटे दिलवर पुरती (30 वर्ष) ने मुर्गापाड़ा स्थित अपने आवास में जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की शाम साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दिलवर नशे का भी आदि […]
किरीबुरू : किरीबुरू लौह अयस्क खदान के सेलकर्मी जॉन पुर्ती के बड़े बेटे दिलवर पुरती (30 वर्ष) ने मुर्गापाड़ा स्थित अपने आवास में जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार की शाम साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दिलवर नशे का भी आदि था, लेकिन आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. पूर्व में उस पर कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज थे. चालक का काम करने वाले दिलवर के दो बच्चे भी हैं. पड़ोसियों ने बताया कि आज ही उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके गयी थी. वह घर पर अकेला था. दिलवर अपने मां-पिता से अलग रहता था.