बेटी जनने पर महिला की पिटाई, घर से निकाला

पीड़िता ने पति, सास व देवर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया पति पर पिटाई कर गर्भपात करने व दूसरी शादी का लगाया आरोप चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सरजोमगुटू निवासी भारती दास ने महिला थाना में पति, सास व देवर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. 10 जनवरी को दर्ज मामले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 3:53 AM

पीड़िता ने पति, सास व देवर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया

पति पर पिटाई कर गर्भपात करने व दूसरी शादी का लगाया आरोप
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत सरजोमगुटू निवासी भारती दास ने महिला थाना में पति, सास व देवर के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. 10 जनवरी को दर्ज मामले में कहा कि उसकी शादी टोंटो थानांतर्गत बड़ा झींकपानी गांव निवासी निर्मल दास के साथ 10 जुलाई 2011 को हुई. 30 अगस्त 2012 को उसने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद से पति निर्मल दास, सास मालती देवी व देवर शिवनाथ दास उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. उसे और उसकी बेटी को घर से बाहर कर दिया. वह अपने मायके सरजोमगुटू चली आयी. कुछ दिन बाद उसका पति निर्मल दास उसे समझा-बुझाकर चाईबासा के न्यू कॉलोनी में किराये के मकान में रखा.
उसका पति निर्मल दास कंप्यूटर प्रशिक्षण चलता है. इसी बीच वह गर्भवती हो गयी. इसकी जानकारी पति को देने पर पति उसका पेट पर लात-घुसों से मारने लगे. इससे उसका गर्भपात हो गया. पति ने किसी को बताने पर बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी. एक दिन पति ने कहा कि उसने दूसरी महिला के साथ शादी कर ली है. 15 दिसंबर 2016 को उसके साथ मारपीट की. इसके बाद अपनी बेटी के साथ मायके सरजोमगुटू चली गयी.

Next Article

Exit mobile version