शिक्षकों ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस, लिया संकल्प

चक्रधरपुर : सवामी विवेकानंद की 154वीं जयंती पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बीआरसी चक्रधरपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम ने स्वामीजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 4:15 AM

चक्रधरपुर : सवामी विवेकानंद की 154वीं जयंती पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बीआरसी चक्रधरपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम ने स्वामीजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि शिक्षक चाह लें तो देश की तसवीर बदल सकते हैं. मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कर्तव्य बोध का संकल्प लेते हुए निष्ठापूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह करने की बात कही.
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री दशरथ प्रधान ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर महतो ने किया. मुख्य रूप से आनंदी फ्लोरेंस, विमल शंकर महतो, सुविनय षाड़ंगी, निर्मल षाड़ंगी, जोनजान सिंह जोंको, दशरथ महतो, सुरेश मिश्रा, भुवनेश्वर मुंडारी, अजीत चौरसिया, कामाख्या प्रसाद साहु, गुरु प्रसाद साहु, रंजीत महतो, कोकिल महतो, अनिल प्रधान, बभरु वाहन प्रधान, कुलदीप महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version