सुधा डेयरी का वाहन पलटा, खलासी की मौत

चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर हुई घटना वाहन के नीचे दबने से खलासी ने मौके पर दम तोड़ा घायल चालक को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया दोनों बिहार के निवासी, फिलहाल आदित्यपुर में रहते थे चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत चाईबासा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर थलको गांव के पास गुरुवार को सुधा डेयरी का वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 4:18 AM

चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर हुई घटना

वाहन के नीचे दबने से खलासी ने मौके पर दम तोड़ा
घायल चालक को इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया
दोनों बिहार के निवासी, फिलहाल आदित्यपुर में रहते थे
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत चाईबासा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर थलको गांव के पास गुरुवार को सुधा डेयरी का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में वाहन के नीचे दबने से खलासी सचिन कुमार की मौत हो गयी. वहीं वाहन चालक धर्मेंद्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सुबह करीब 11:30 बजे की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को एमजीएम (जमशेदपुर) पहुंचाया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक खलासी सचिन कुमार और घायल चालक धर्मेंद्र राय बिहार के तिसआतर थानांतर्गत संस्ताउल गांव के रहनेवाले हैं. दोनों फिलहाल आदित्यपुर में रहकर सुधा डेयरी का वाहन चला रहे थे.
तेजी से वाहन चला रहा था चालक. जानकारी के अनुसार सुधा डेयरी का वाहन चक्रधरपुर से जमशेदपुर लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक वाहन तेजी व लापरवाही से चला रहा था. थलको गांव के पास मुख्य मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे खलासी गाड़ी के नीचे दब गया. जानकारी मिलते ही पांड्राशाली ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तुरंत क्रेन मंगाकर पलटे वाहन को उठाया. इसके बाद नीचे दबे खलासी के शव को बाहर निकाला गया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version