ड्रोन से होगी माइनिंग क्षेत्र की निगरानी कल खनन सचिव करेंगे लांचिंग
चाईबासा : टाटा स्टील की सुरक्षा में शामिल ड्रोन का उपयोग सबसे पहले माइनिंग क्षेत्र में किया जायेगा. सोमवार को कंपनी की ओर से इसकी लांचिंग की जायेगी. इस कार्यक्रम में देश के खनन सचिव बलविंदर कुमार भाग लेंगे. श्री कुमार माइंस क्षेत्र का दौरा करने के साथ-साथ जमशेदपुर का भी दौरा करेंगे. इस दौरान […]
चाईबासा : टाटा स्टील की सुरक्षा में शामिल ड्रोन का उपयोग सबसे पहले माइनिंग क्षेत्र में किया जायेगा. सोमवार को कंपनी की ओर से इसकी लांचिंग की जायेगी.
इस कार्यक्रम में देश के खनन सचिव बलविंदर कुमार भाग लेंगे. श्री कुमार माइंस क्षेत्र का दौरा करने के साथ-साथ जमशेदपुर का भी दौरा करेंगे. इस दौरान टाटा स्टील के अधिकारियों को संबोधित करेंगे. टाटा स्टील देश की पहली कंपनी होगी जो माइनिंग सेक्टर में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने जा रही है.
जमशेदपुर व कलिंगानगर में भी होगा ड्रोन का इस्तेमाल : टाटा स्टील के जमशेदपुर और कलिंगानगर प्लांट में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जायेगा. इसे लेकर प्लांट में सुरक्षा विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. इसका प्रयोग चल रहा है. इसके लिए इंजीनियरिंग सेक्टर में कार्यरत कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी है.