नृत्य-संगीत के साथ मनी स्कूल की वर्षगांठ, पुरस्कृत
चक्रधरपुर : निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल की 46वीं वर्षगांठ रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक के कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. समारोह का उदघाटन स्कूल की प्राचार्या स्निग्धा चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें आइटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रांजल, आशफा, सबा एवं […]
चक्रधरपुर : निर्मला इंगलिश मीडियम स्कूल की 46वीं वर्षगांठ रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक के कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. समारोह का उदघाटन स्कूल की प्राचार्या स्निग्धा चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें आइटी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रांजल, आशफा, सबा एवं सेजल, स्टेट टॉपर मयंक शाह, जिला टॉपर शंकर महतो को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय की मंजू प्रमाणिक, चंद्रानी सिन्हा, गुलनाज बेगम, गजाला परवीन, अंजना अधिकारी, अमित सेन, रूपाली राय चौधरी, मो शोएब, पार्वती महतो, टी कविता,
केया चक्रवर्ती, अनुपमा सिंह, सुष्मिता ज्योतिष, अमृता जायसवाल, सरवत उरूज, आफरीन अनवर, सीमा तिवारी, साई कुमार, रघुराज पाल, सीमा प्रसाद, बी सरिता, अमिताभ चटर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.