शॉर्ट सर्किट से दो फर्नीचर दुकानों में लगी आग

जगन्नाथपुर बाजार में घटी घटना साेफा, पलंग, डायनिंग टेबुल जलकर हुए खाक दुकानदार महेंद्र व उपेंद्र को लाखों रुपये का हुआ नुकसान जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर मुख्य बाजार में शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी. आग से दोनों दुकानों के कई कीमती फर्नीचर जल गये. इससे उन्हें लाखों रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:19 AM

जगन्नाथपुर बाजार में घटी घटना

साेफा, पलंग, डायनिंग टेबुल जलकर हुए खाक
दुकानदार महेंद्र व उपेंद्र को लाखों रुपये का हुआ नुकसान
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर मुख्य बाजार में शनिवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में आग लग गयी. आग से दोनों दुकानों के कई कीमती फर्नीचर जल गये. इससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
बताया जाता है कि जगन्नाथपुर मुख्य बाजार में महेंद्र शर्मा और उपेंद्र शर्मा की आमने-सामने फर्नीचर की दुकान है. शनिवार की रात दोनों दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगने की सूचना बगल के दुकानदार ईश्वरचंद्र विद्यासागर ने महेंद्र व उपेंद्र को दी. हालांकि आसपास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद
भी दुकान जल कर खाक हो गयी. पीड़ित दुकानदार महेंद्र शर्मा के बेटे संजीत शर्मा बताया कि दुकान में करीब एक लाख का सामान (सोफा, पलंग, कुर्सी, डायनिंग टेबल) बनाकर रखा गया था. उपेंद्र शर्मा की दुकान में तीन पलंग, एक सोफा जल गये. थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version