इतिहास विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में सोमवार को पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान रांची विवि के डीन प्रो डॉ इंद्र कुमार चौधरी व डॉ अशोक सेन ने विद्यार्थियों को पीएचडी से संबंधित जानकारी दी. किस तरह से शोध पत्र को तैयार करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 5:34 AM

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में सोमवार को पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान रांची विवि के डीन प्रो डॉ इंद्र कुमार चौधरी व डॉ अशोक सेन ने विद्यार्थियों को पीएचडी से संबंधित जानकारी दी. किस तरह से शोध पत्र को तैयार करना है, इसकी भी जानकारी दी.

कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि विवि में शोध का कार्य बेहतर तरीके से होगा. शोध करने के दौरान शोधार्थी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा की अध्यक्षता में कोर्स वर्क की कक्षाएं आरंभ हुई. मौके पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

जंतु विभाग में पूर्व पीएचडी संगोष्ठी कार्यक्रम. कोल्हान विश्वविद्यालय के जंतु विभाग में सोमवार को साइंस डीन डॉ केसी डे की अध्यक्षता में पूर्व पीएचडी संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शोधार्थी मेनका सिसोदिया (गाइड डॉ कनकलता) ने अपनी शोध प्रस्तुत की. जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ रवींद्र सिंह ने संगोष्ठी को संचालित किया. उन्होंने कहा कि जंतु विज्ञान विभाग निरंतर शोध की दिशा में आगे बढ़ रही है. मौके पर विष्णु शंकर, वनस्पति विज्ञान की पूर्व अध्यक्ष डॉ किरण शुक्ला, डॉ गीता, डॉ दारा सिंह, गणित विभागाध्यक्ष डॉ डीआर कुईरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version