13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1080 कैदियों वाले जेल की सुरक्षा 35 होमगार्ड जवानों के भरोसे

चाईबासा जेल में स्वीकृत 70 में से 59 पद रिक्त, इसी माह से कार्यक्षम होगा जेल का नया भवन कैदी वाहन के लिए बनाया गया केज जेल में नक्सली कैदियों की संख्या 110 चाईबासा : 321 कैदियों की क्षमता वाले चाईबासा जेल में फिलहाल 1080 कैदी बंद हैं. इन 1080 कैदियों पर नजर रखने के […]

चाईबासा जेल में स्वीकृत 70 में से 59 पद रिक्त, इसी माह से कार्यक्षम होगा जेल का नया भवन

कैदी वाहन के लिए बनाया गया केज
जेल में नक्सली कैदियों की संख्या 110
चाईबासा : 321 कैदियों की क्षमता वाले चाईबासा जेल में फिलहाल 1080 कैदी बंद हैं. इन 1080 कैदियों पर नजर रखने के लिए लाठी पकड़ने वाले 35 होमगार्ड तैनात किये गये हैं. हालांकि उनके साथ 11 भूतपूर्व सैनिकों को संविदा पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा एक महिला समेत 11 कक्षपाल सुरक्षा में तैनात हैं. ऐसी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अबतक दो बार चाईबासा जेल ब्रेक की घटना हो चुकी है.
एक बार कैदी जेल के भीतर से भागने में कामयाब रहे. वहीं दूसरी दूसरी दफा जेल के बाउंड्री के अंदर से कैदी भाग निकले. जेल में करीब 110 नक्सली बंद हैं. इसके कारण राज्य के संवेदनशील जेलों में चाईबासा जेल की गिनती होती है. इसके बावजूद सरकार जेल की सुरक्षा के लिए जेल कर्मियों की नियुक्ति को तवज्जो नहीं दे रही है. जेल के 70 पदों में से 15 पर कर्मी तैनात हैं. वहीं 59 पद खाली पड़े हैं. कुछ पदों पर संविदा के तहत नियुक्ति कर कार्य चल रहा है.
केज के अंदर खुलेगा कैदियों का वाहन: चाईबासा जेल के भीतर जाने वाला कैदी वाहन के लिए जेल प्रशासन ने केज (पिंजरे) का निर्माण किया है. पिछली दफा के जेल ब्रेक से सबक लेते हुए इस नयी सुरक्षा व्यवस्था को लागू किया जा रहा है. जेल कैंपस के दूसरे दरवाजे से कैदी वाहन के घुसने में आ रही दिक्कत के कारण अबतक केज के भीतर से कैदियों को जेल में लेने व निकालने की कार्य नहीं किया जा रहा है. कैदी वाहन के दूसरे रास्ते से जेल कैंपस में घुसने की व्यवस्था को सुचारू करने के बाद इसे शुरू किया जायेगा.
जेल के नये भवन में इस माह कैदियों को शिफ्ट किया जायेगा. वहीं केज के जरिये कैदियों को जेल के भीतर लाने व बाहर निकालने की व्यवस्था शुरू की जायेगी.
-डॉ धीरज कुमार प्रसाद, जेल अधीक्षक
चाईबासा जेल की स्थिति
जेल के नये भवन में कांफ्रेंस हॉल के साथ अस्पताल की होगी व्यवस्था
सीआरपीएफ के कब्जे से मुक्त कराने के बाद जेल के पिछले हिस्से में बना नया भवन इस माह से कार्यक्षम होगा. 12 बैरक वाले नये भवन में जैमर लगाने का कार्य चल रहा है. इसमें पुराने जेल से लगभग 600 कैदियों को शिफ्ट होंगे. यहां कैदियों के लिए क्रांफेंस हॉल के साथ अस्पताल की व्यवस्था होगी. 295 पुरुष व 26 महिलाओं को मिलाकर 321 कैदियों की क्षमता वाले पुराने जेल में वर्तमान 1080 कैदी हैं. इनमें अनुमंडल के 400 कैदी शामिल है. 30 टीवी व 22 मेंटल कैदियों को मिलाकर 90 कैदी जेल के भीतर बने अस्पताल में रह रहे हैं. जेल में सभी ट्रायल वाले कैदियों को रखा गया है. सजायाफ्ता कैदियों को घाघीडीह जेल भेज दिया जाता है.
घाघीडीह जेल में रिक्त पद
पद अभी तैनाती चाहिए रिक्त पद
उच्च कक्षपाल 01 035 034
कक्षपाल 09 168 158
महिला उप कक्षपाल 03 08 05
लिपिक 01 04 03
सरायकेला जेल
क्षमता 298
बंदी हैं 504
पुलिसकर्मी 25
स्वीकृत पद 49
रिक्त पद 24

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें