अवैध लॉटरी खेलाते 11 लोग हुए गिरफ्तार, 2.07 लाख रुपये जब्त
गुप्त सूचना पर मुफ्फसिल थाना ने पंपड़ा गांव में की छापेमारी भारी मात्रा में रसीद, कागजात व दो बोलेरो जब्त किया गया पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्र में गिरोह खेला रहा था लॉटरी चाईबासा : धूम बंपर लक्की ड्रॉ योजना के तहत अवैध रूप से लॉटरी का खेल करवा रहे 11 लोगों को मुफ्फसिल पुलिस […]
गुप्त सूचना पर मुफ्फसिल थाना ने पंपड़ा गांव में की छापेमारी
भारी मात्रा में रसीद, कागजात व दो बोलेरो जब्त किया गया
पश्चिमी सिंहभूम के विभिन्न क्षेत्र में गिरोह खेला रहा था लॉटरी
चाईबासा : धूम बंपर लक्की ड्रॉ योजना के तहत अवैध रूप से लॉटरी का खेल करवा रहे 11 लोगों को मुफ्फसिल पुलिस ने पंपड़ा गांव के लादुबासा टोला से गिरफ्तार किया. बुधवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी प्रकाश सोय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनके पास से 2, 07, 820 रुपये नगद, 13 मोबाइल, एक प्रिंटर, एक हौजी, धूम-एक योजना का सार्टिफिकेट, धूम दो का सादा रसीद, सुपर धूम बंपर योजना की किताब, धूम-दो का विभिन्न नामों से काटे गये रसीद, धूम दो का फॉर्म, दो बोलेरो ( जेएच-1जेड-2825 व जेएच-05एजी/6125) जब्त किया गया. डीएसपी ने बताया कि यह गिरोह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी खेल करा रहा था. डीएसपी ने बताया कि काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी. गुप्त सूचना पर सभी को गिरफ्तार किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में सदर थाना प्रभारी श्री दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह व अन्य उपस्थित थे.
योजना में दूसरे चरण का चल रहा था खेल : धूम बंपर योजना नामक लॉटरी का दूसरे चरण का खेल चल रहा था. पहले चरण का खेल खत्म हो गया था. लॉटरी का खेल कराने वाला यह गिरोह धूम सुपर बंपर के नाम से तीसरे चरण की लॉटरी का खेल कराने की तैयारी में था. ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता नहीं होने का लाभ उठाकर इनके द्वारा खुले रुप से यह कारोबार चलाया जा रहा था.
गिरफ्तार 11 आरोपी
तोसिफ इमाम खां व मो आशादुल्ला अंसारी (रांची के चान्हो थानांतर्गत बालसोकरा)
ऊजैर अंसारी व मो तैफीक ( इटकी थाना के कुंदी गांव)
गुड्डू राजा (बरियातु थाना के खीजू टोला)
बबलू मल्लिक व शमीम खान (बुड़मू थाना के ईचापीडी गांव)
गुड्डू राजा ( हजारीबाग के बड़कागांव थानांतर्गत बलिया गांव)
माटा बिरुवा ( पश्चिम सिंहभूम के मंझारी थानांतर्गत रोलाडीह गांव)
जगन्नाथ मुंडा व अमित मुंडा (सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ थानांतर्गत रगुआमाटी बासाहातु)