मैट्रिक में 225 तथा इंटर में 32 अनुपस्थित रहे

चाईबासा : मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार को विभिन्न केंद्रों में शांतिपूर्ण रही. मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने विज्ञान व्यवहारिक लिखित परीक्षा तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने हिंदी एक की परीक्षा दी. चाईबासा अनुमंडल में 13 केंद्रों पर हुई मैट्रिक की परीक्षा में कुल 7491 में से 225 तथा पांच केंद्रों पर हुई इंटरमीडिएट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 6:43 AM

चाईबासा : मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा सोमवार को विभिन्न केंद्रों में शांतिपूर्ण रही. मैट्रिक के परीक्षार्थियों ने विज्ञान व्यवहारिक लिखित परीक्षा तथा इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने हिंदी एक की परीक्षा दी.

चाईबासा अनुमंडल में 13 केंद्रों पर हुई मैट्रिक की परीक्षा में कुल 7491 में से 225 तथा पांच केंद्रों पर हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 2397 में से 32 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. मैट्रिक के कुल 7266 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट के कुल 2365 परीक्षार्थी की उपस्थिति रही. 16 परीक्षा केंद्रों में एक भी छात्र कदाचार के मामले में नहीं पकड़े गये. सदर एसडीओ असीम किस्पोट्टा, डीइओ भलेरियन तिर्की तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

घाटकुड़ी माइंस ने दिया बस. गुवा में मैट्रिक की परीक्षा दे रहे ओड़िया हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को नोवामुंडी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए सोमवार को घाटकुड़ी आयरन ओर माइंस की ओर से बस उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर परीक्षार्थियों के बीच कलम व मिठाई का भी वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version