मोबाइल पर भेजें गंदगी की तसवीर, दो घंटे में होगी सफाई

ग्रीन चाईबासा एप का डीसी व एसपी ने किया शुभारंभ घर-घर जाकर उठाया जायेगा कचरा, डीसी ने दिखायी हरी झंडी चाईबासा : नगर परिषद क्षेत्र में फैली गंदगी की सफाई अब हाइटेक तरीके से होगी. अब एप के माध्यम से चाईबासा शहर में फैली गंदगी की सफाई होगी. इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 4:49 AM

ग्रीन चाईबासा एप का डीसी व एसपी ने किया शुभारंभ

घर-घर जाकर उठाया जायेगा कचरा, डीसी ने दिखायी हरी झंडी
चाईबासा : नगर परिषद क्षेत्र में फैली गंदगी की सफाई अब हाइटेक तरीके से होगी. अब एप के माध्यम से चाईबासा शहर में फैली गंदगी की सफाई होगी. इस एप को मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा.
क्लीन चाईबासा, ग्रीन चाईबासा के नाम से यह एप बनायी गयी है. क्लीन चाईबासा, ग्रीन चाईबासा एप का शनिवार को उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि तथा एसपी अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में किया.
एसपी ने इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी किया. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय तथा विभिन्न वार्डों पार्षद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version