हल्दिया जंगल के पास बैल व्यापारी से सात हजार व मोबाइल लूटे

मझगांव : मझगांव थानांतर्गत हल्दिया जंगल के पास रविवार की सुबह सात बजे हथियार बंद चार अपराधियों ने ओड़िशा के अंगरतदा साप्ताहिक बाजार जा रहे बैल व्यापारी मो शाहिद और मो असलम से हथियार को नोक पर सात हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया. अपराधी दो पल्सर बाइक से भाग निकले. पीड़ित मो शाहिद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 6:09 AM

मझगांव : मझगांव थानांतर्गत हल्दिया जंगल के पास रविवार की सुबह सात बजे हथियार बंद चार अपराधियों ने ओड़िशा के अंगरतदा साप्ताहिक बाजार जा रहे बैल व्यापारी मो शाहिद और मो असलम से हथियार को नोक पर सात हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया. अपराधी दो पल्सर बाइक से भाग निकले. पीड़ित मो शाहिद ने बताया कि वह और

असलम ओड़िशा के बहल्दा थानांतर्गत के दुंदु गांव से मझगांव होते हुए बाजार जा रहे थे. मंझारी थाना के भागाबिला घाटी नीचे से हथियारबंद अपराधी पीछे-पीछे आ रहा थे. घाटी पार करने के बाद दिखाई नहीं दिया. अचानक हल्दिया जंगल में ओवरटेक कर लूट की घटना को अंजाम दिया. समाचार लिखे जाने तक मझगांव थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version