टैक्स नहीं बढ़ाना उचित कदम शिक्षा पर सरकार का ध्यान बढ़ा

रघुवर सरकार के बजट पर चाईबासा के लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया चाईबासा : रघुवर सरकार के बजट पर आम व खास लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि टैक्स नहीं बढ़ाना उचित कदम है. किसी तरह के नये टैक्स की घोषणा नहीं करना सराहनीय है. शिक्षा पर सबसे अधिक राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:46 AM

रघुवर सरकार के बजट पर चाईबासा के लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

चाईबासा : रघुवर सरकार के बजट पर आम व खास लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि टैक्स नहीं बढ़ाना उचित कदम है. किसी तरह के नये टैक्स की घोषणा नहीं करना सराहनीय है. शिक्षा पर सबसे अधिक राशि दिये जाने का लोगों ने स्वागत किया है. योजनाओं और बजट में की गयी घोषणाओं का क्रियान्वयन समय पर करने की बात लोगों ने कही.
शिक्षा को लेकर बजट काफी सराहनीय है. टैक्स नहीं बढ़ना उचित कदम है. शिक्षकों की कमी दूर करने और योजनाओं को समय पर पूरा कराने पर भी सरकार का पूरा ध्यान होना चाहिए.
नवीन केजरीवाल, छात्र
बजट संतुलित है. खासकर किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ाना उचित कदम है. बजट में पेश तमाम योजनाएं शीघ्र धरातल पर उतरनी चाहिए.
श्रवण पाड़ेया, व्यवसायी
किसी तरह का टैक्स नहीं बढ़ना सराहनीय है. शिक्षा की ओर से सरकार का ध्यान जाना भी उचित कदम है.
कृत पटेल, व्यवसायी
सरकार ने टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला लेकर अच्छा कदम उठाया है. चाईबासा में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज में काफी देरी हो रही है. इस बार भी मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हुई है.
गोरखनाथ सिंह, सरकारी कर्मी
बजट में घोषित योजनाओं के लिए समुचित वित्तीय प्रावधान किया गया होगा, तो इस बजट को सराहनीय कहा जायेगा. सरकार को नौकरी क्षेत्र में अवसर बढ़ाने के लिए इंतजाम करना चाहिए था.
शैलेंद्र सिंह, शिक्षक
ठेला व खोमचा पर दुकान करने वालों के लिए भी बजट में योजना होनी चाहिए थी. जिससे, ठेला व खोमचा पर दुकान करने वालों को राहत मिले.
गणेश कुमार, चाय दुकानदार
लगातार दूसरी बार झारखंड में अच्छा और उन्मुख बजट है. इस बजट में गरीबों, किसानों, पशुपालक, मत्स्यपालक, आदिवासी, दलित व अल्पसंख्यकों के कल्याण की योजना है.
प्रदीप पसारी, व्यवसायी
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार बढ़ेगी. योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्यवन जरूरी है.
राजकुमार मुंधड़ा, महासचिव, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर एंड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

Next Article

Exit mobile version