सारंडा जंगल में छिपा है 25 लाख का इनामी अनल दा
किरीबुरू : भाकपा माओवादी की स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) के 25 लाख के इनामी माओवादी अनल दा उर्फ तूफान दा उर्फ पतिराम माझी के सारंडा जंगल में डेरा जमाने की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि 25 लाख का इनामी माओवादी […]
किरीबुरू : भाकपा माओवादी की स्पेशल एरिया कमेटी (सैक) के 25 लाख के इनामी माओवादी अनल दा उर्फ तूफान दा उर्फ पतिराम माझी के सारंडा जंगल में डेरा जमाने की सूचना पर कोबरा, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने ऑपरेशन तेज कर दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि 25 लाख का इनामी माओवादी अपने हथियारबंद दस्ते के साथ सारंडा के सीमावर्ती जंगलों में है. सूत्रों के अनुसार अनल दा के साथ छत्तीसगढ़ के कुछ बड़े नक्सली भी सारंडा व कोल्हान वन प्रमंडल के जंगलों में आने वाले हैं. इसके मद्देनजर पुलिस व सीआरपीएफ अलर्ट पर है. पुलिस उन्हें सारंडा के जंगलों में घुसने से पहले रोकने या मुठभेड़ में मार गिराने के फिराक में है.
किशन दा का निधन के बाद बढ़ी गतिविधि:माओवादी नेता प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की बीमारी से मौत की अपुष्ट खबर के बाद से झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती जंगलों समेत सारंडा व कोल्हान के जंगलों में माओवादी नेताओं व कैडरों के पहुंचने की सूचना मिल रही है. इसे लेकर पुलिस व सीआरपीएफ कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है. सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. चर्चा है की संगठन के सेकेंड मैन किशन दा के लिए किसी अज्ञात जगह पर श्रद्धांजलि सभा रखने की तैयारी है. इसमें विभिन्न राज्यों के बड़े नक्सली नेता व कैडर आकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
गुप्त सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ जवान ने तलाशी अभियान तेज किया
»किशन दा की श्रद्धांजलि सभा अज्ञात जगह पर रखने की तैयारी
»छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में माओवादी कोल्हान में घुसने की फिराक में
» कोल्हान के जंगलों में घुसने से पहले पुलिस उसे रोकना चाहती है