गुवा : सेल कर्मचारी सम्मानित
गुवा : गुवा क्लब में बुधवार को सेल इस्को अयस्क खदान के महाप्रबंधक मानस विश्वास ने 25 साल कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इनमें उप महाप्रंबधक बिजय केबिन घोष, डी गांगुली, सत्य नारायण झा, गोविंद भंज, एस माझी, बी कुजूर, आशोक कुमार मिश्रा, लंकेश पूर्ति, एन पासितिरी, […]
गुवा : गुवा क्लब में बुधवार को सेल इस्को अयस्क खदान के महाप्रबंधक मानस विश्वास ने 25 साल कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया. इनमें उप महाप्रंबधक बिजय केबिन घोष, डी गांगुली, सत्य नारायण झा, गोविंद भंज, एस माझी, बी कुजूर, आशोक कुमार मिश्रा, लंकेश पूर्ति, एन पासितिरी, एसआर चौधरी, उदयकांत झा, एस मालगाड़ी, ए डाडाक, एल बोबोगा, मोटर गैरेज के उपप्रबंधक आरपी सिंह, सीआरएस के प्रबंधक चंद्र शेखर सामंत, बिपिन कुमार गिरी, विपिन खेस, प्रभात हाजरा एस महापात्रो, अजिताभ हेम्ब्रम, कार्तिक दास शामिल है.