बलजोड़ी में दो दिनों से गिरा है हाइटेंशन तार, चपेट में आया कुत्ता
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया-बलजोड़ी के बीच बोकेया नदी स्थित चेक डैम के पास 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार जमीन पर गिर गया है. इसकी चपेट में आने से बुधवार की सुबह एक कुत्ते की मौत हो गयी. तार सोमवार रात से गिरा हुआ है. विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन मरम्मत नहीं […]
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया-बलजोड़ी के बीच बोकेया नदी स्थित चेक डैम के पास 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार जमीन पर गिर गया है. इसकी चपेट में आने से बुधवार की सुबह एक कुत्ते की मौत हो गयी. तार सोमवार रात से गिरा हुआ है. विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन मरम्मत नहीं की गयी. इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है.