आदिवासी महासभा ने जंगली हाथियों से हो रहे नुकसान रोकने की मांग

चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने बुधवार को नोवामुंडी वन पदाधिकारी को पत्र लिखकर जंगली हाथियों से हो रहे जानमाल के नुकसान पर मुआवजा व हाथियों को रोकने की मांग की. महासभा ने कहा कि जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कासिरा पंचायत तोडांगहातु, कलाईया, मनगांव, पटाजैत में एक माह से एक जंगी हाथी ने ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:41 AM

चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने बुधवार को नोवामुंडी वन पदाधिकारी को पत्र लिखकर जंगली हाथियों से हो रहे जानमाल के नुकसान पर मुआवजा व हाथियों को रोकने की मांग की. महासभा ने कहा कि जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत कासिरा पंचायत तोडांगहातु, कलाईया, मनगांव, पटाजैत में एक माह से एक जंगी हाथी ने ग्राम केंटुवा ईचखुरू, टुड़िरता, मुरलापार, जुगीनंदा, सुलसाई, डाऊबेड़ा व काड़ेया साई टोला में एक मकान क्षतिग्रस्त व कृषि को नुकसान हो रहा है. रहड़, चना आदि फसल को नुकसान हुआ. जिलाध्यक्ष मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में महासभा के कार्यकर्ता ने मांगपत्र सौंपा.

Next Article

Exit mobile version