गैस रिसाव से मजदूर की मौत, पांच गंभीर
राउरकेला स्टील प्लांट में हादसाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? मनोहरपुर […]
राउरकेला स्टील प्लांट में हादसा
मनोहरपुर : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ब्लास्ट फर्नेस-वन में बुधवार शाम करीब सात बजे हुए गैस लीकेज में छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल मजदूरों का राउरकेला इस्पात प्लांट के जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर हरजीत सिंह की मौत हो गयी. अन्य सभी मजदूरों का इलाज आइसीयू में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट फर्नेस की पाइप लाइन से अचानक गैस लीक होने लगी. इससे फर्नेस से करीब 25 फुट ऊपर काम कर रहे एमएस एसके सिंह कंस्ट्रक्शन (कांट्रेक्टर) के छह मजदूर नीचे गिर पड़े. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आरएसपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गैस लीकेज पर काबू पाया. इधर, घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है.
मृत मजदूर : हबरजीत सिंह
घायल मजदूर : बबलू कुमार, राजा, सुरेश व बंटी कुमार.
ब्लास्ट फर्नेस संख्या एक में बुधवार की शाम हुआ गैस रिसाव
वहां काम कर रहे मजदूर करीब 25 फुट ऊपर से नीचे गिर प़ड़े
सभी को आरएसपी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया