कोकचोवासियों का प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप

प्रभावितों ने टीएसी सदस्य जेबी तुबिद से की शिकायत तांतनगर : चाईबासा-भरभारिया सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमित जमीन खाली कराने के लिए प्रशासन कोकचों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. उक्त आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. प्रभावितों का कहना है कि चाईबासा से भरभारिया तक सड़क निर्माण के जद में आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:05 AM

प्रभावितों ने टीएसी सदस्य जेबी तुबिद से की शिकायत

तांतनगर : चाईबासा-भरभारिया सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमित जमीन खाली कराने के लिए प्रशासन कोकचों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. उक्त आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. प्रभावितों का कहना है कि चाईबासा से भरभारिया तक सड़क निर्माण के जद में आने वाले सभी घरों को प्रशासन नहीं तोड़ रहा है. प्रशासन ने सिर्फ कोकचो को निशाना बनाया. इसके खिलाफ शनिवार को प्रभावितों ने टीएसी सदस्य ज्योति भ्रमण तुबिद से शिकायत की. मौके पर अशोक निषाद, नानका निषाद, राजेन निषाद, मुरली निषाद, मुकेश, निषाद सूर्य निषाद, मनोज निषाद आदि थे.
पिछले दिनों हुआ था सीमांकन.
तांतनगर के प्रभारी अंचलाधिकारी नागेंद्र तिवारी ने दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित रहकर बीते दिनों कोकचो क्षेत्र में अतिक्रमित जमीन का सीमांकन किया था. इसमें सड़क किनारे स्थित दो बैंक सहित 50 से अधिक दुकान व घर प्रभावित हो रहे हैं. सभी को 30 जनवरी तक जगह खाली कराने के लिए माइक व नोटिस से आदेश दिया गया है.
सड़क के लिए जरूरी जमीन ही ली जाये. हमें कोई आपत्ति नहीं. अन्य जगहों पर यह कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. जिला प्रशासन कोकचो के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.
-सूर्य कुमार निषाद, कोकचो
जिला प्रशासन ने सड़क निर्माण में कोकचो प्रभावितों के साथ न्याय नहीं किया. किसी बड़े ओहदे के इशारे पर कार्रवाई की गयी.
-मनोज कुमार निषाद, कांग्रेस नेता
सड़क निर्माण के लिए कोकचो में सीमांकन किया गया है. प्रभावित लोगों को नोटिस देकर खाली करने का आदेश दिया गया है.
-नागेंद्र तिवारी, प्रभारी अचंलाधिकारी, तांतनगर

Next Article

Exit mobile version