येलो हाउस बना चैंपियन, रेड हाउस को दूसरा स्थान

गुवा : इस्को मध्य विद्यालय आरएमडी सेल गुवा का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को गुवा क्लब मैदान में शुरू हुआ. सेल गुवा अयस्क खान के महाप्रबंधक मानस विश्वास ने झंडोत्तोलन कर खेलकूद का उदघाटन किया. चार ग्रुप में टीमों को बांटा गया था. प्रतियोगिता में येल्लो हाउस को 183 अंक, रेड हाउस को 170, ग्रीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:06 AM

गुवा : इस्को मध्य विद्यालय आरएमडी सेल गुवा का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को गुवा क्लब मैदान में शुरू हुआ. सेल गुवा अयस्क खान के महाप्रबंधक मानस विश्वास ने झंडोत्तोलन कर खेलकूद का उदघाटन किया. चार ग्रुप में टीमों को बांटा गया था. प्रतियोगिता में येल्लो हाउस को 183 अंक, रेड हाउस को 170, ग्रीन हाउस को 165 व ब्लू हाउस को 100 अंक प्राप्त हुआ. बालक वर्ग के 75 मीटर दौड़ में रोहित केशरी, आजाद दवंत, मिथुन तांती, बालिका वर्ग में निशा पुरती,

अंशु लोहरा, मेंजो चम्पिया, तुइश नाग, सपना मालवा, साग्निक नायक, आलू रेस (50 मीटर दौड़) में बिन्नी पुरती, बासमती तांती, संदरी गोप, बालिका वर्ग(100 मीटर दौड़) में सीता करवा, अंकित सिंदुरिया, सरिता पुरती, 50 मीटर दौड़ में अधिसरख सिरका, जयसिंह बिरुवा, विशाल लोहरा, बी ग्रुप में 75 मीटर दौड़ में संजना गागराई, रेही गोच्छाइत, मेढ़क रेस में बामिया चम्पिया, हर्ष क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका किरण सिन्हा, मनोज कुमार राम, ललित कैवर्त, नूतन सुंडी, अनूप नाग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version