पति के हमले में जख्मी पत्नी ने भी दम तोड़ा

शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:12 AM

शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत

दो बच्चों की हो चुकी है मौत, एक गंभीर
मृत दोनों बच्चों को दफनाया गया, अब मां को दफनाने में जुटे ग्रामीण
झींकपानी : झींकपानी के टुटुगुटु गांव (टुनुमगुटू टोला) के लोपो पुरती की ओर से घर में बंद कर तीन बच्चों व पत्नी को लोढ़ा से कूचने और आग लगाने से दो बच्चों की मौत हो गयी थी. वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी मालीन पुरती (36) की शुक्रवार की रात रिम्स (रांची) में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि मझला पुत्र मंदीप पुरती (8) की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना से टुनुमगुटू में मातम का माहौल है. गांव में मृत मासूम संदीप पुरती व हीरामनी पुरती का शव दफना दिया गया. वहीं मालीन को दफनाने के लिए शनिवार को तैयारी चल रही थी. गौरतलब है कि टुनुमगुटु निवासी लोपो पुरती ने हैवानियत की हदें पार करते हुए बुधवार की रात घर के अंदर पत्नी मालीन पुरती,
पुत्र संदीप पुरती व मंदीप पुरती और पुत्री हीरामनी पुरती को लोढ़ा (सिलवट का बट्टा)से प्रहार कर घायल कर दिया. उसके पश्चात घर के अंदर बिछावन के लिए रखे पुआल में आग लगा दी. देर रात तड़पते उन चारों को आरोपी ने घसीट कर घर से बाहर आंगन में लाकर पटक दिया. रात में तड़पते हुए संदीप व हीरामनी की मौत हो गयी. वहीं मालीन व मंदीप को गंभीर अवस्था में गुरुवार सुबह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की रात मालीन की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version