11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केजीबीवी जगन्नाथपुर की 12 छात्राएं हुईं बीमार

अधिकांश छात्राएं मौसमी बीमारियों से पीड़ित छात्राओं के रक्त के सैंपल लिए गए जगन्नाथपुर : टोंटो कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अध्यनरत जगन्नाथपुर कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 12 छात्राओं की तबियत सोमवार की शाम अचानक बिगड़ गयी. जिसके कारण सभी को इलाज के लिये रात साढ़े सात बजे जगन्नाथपुर स्थित निजी नर्सिंग होम लाया गया. सभी […]

अधिकांश छात्राएं मौसमी बीमारियों से पीड़ित

छात्राओं के रक्त के सैंपल लिए गए
जगन्नाथपुर : टोंटो कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अध्यनरत जगन्नाथपुर कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 12 छात्राओं की तबियत सोमवार की शाम अचानक बिगड़ गयी. जिसके कारण सभी को इलाज के लिये रात साढ़े सात बजे जगन्नाथपुर स्थित निजी नर्सिंग होम लाया गया. सभी छात्राएं सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित पायी गयी. जांच के लिए सभी छात्राओं के रक्त के नमूने लिए गये. जांच की रिपोर्ट आने के बाद आगे छात्राओं का इलाज किया जायेगा. कहा जा रहा है बदलते मौसम व परिवेश के कारण छात्राएं बीमार हुईं हैं.छात्राओं को लेकर टोंटो केजीबीवी का स्टाफ पहुंचा जगन्नाथपुर :
बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर टोटो केजीबीवी का एक स्टाफ सभी छात्राओं को एक गाड़ी में लेकर रात लगभग साढ़े सात बजे जगन्नाथपुर स्थित बबलू मेडिकल हॉल पहुंचा था, जहां चिकित्सक ने छात्राओं की जांच की. हालांकि इस दौरान स्कूल की कोई शिक्षिका उनके साथ नहीं थी. सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगन्नाथपुर की 9वीं, दसवीं व 11वीं व 12वीं का छात्राएं है. पाताहातु जगन्नाथपुर केजीबीवी के नये आवास का निर्माण कार्य चलने के कारण अन्य छात्राओं का साथ इन्हें तीन माह के लिये केजीबीवी टोंटो में शिफ्ट किया गया था. उस दौरान भी 10वीं की छात्रा जूली की तबीयत खराब हो गयी थी.
बीमार छात्राएंकक्षा
मनीषा गगराई 12
बबीता नायक 9
मनीषा सिंकु 12
संतोषी रजक9
सुमंती पिगुवा12
सुशीला बोबोंगा12
बेलमती हेस्सा9
सुमिता हेम्ब्रम10
सनमति हेम्ब्रम10
प्रतिमा चातर 11
एडबन हेस्सा9
चंद्रमनी सिंकु 10
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel