बाइक की ठोकर से गड्ढे में गिरी वृद्धा, सिर फटा
मनोहरपुर : दूसरी घटना मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग स्थित उंधन के पास की है, जहां एक बाइक (जेएच05ए/5799) के धक्के से बारंगा निवासी शहचरी देवी (65) सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. इससे महिला का सिर फट गया. वहीं बाइक चालक बारंगा गांव निवासी जगन्नाथ दास भी जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वृद्ध महिला […]
मनोहरपुर : दूसरी घटना मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग स्थित उंधन के पास की है, जहां एक बाइक (जेएच05ए/5799) के धक्के से बारंगा निवासी शहचरी देवी (65) सड़क के किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. इससे महिला का सिर फट गया. वहीं बाइक चालक बारंगा गांव निवासी जगन्नाथ दास भी जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वृद्ध महिला पैदल अपने गांव बारंग जा रही थी, तभी पीछे से बाइक सवार जगन्नाथ के ठोकर मार दी. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक एवं चालक को हिरासत में ले लिया है.