आज जनता तय करेगी होल्डिंग टैक्स का भविष्य
विधायक ने 6 के बाद टैक्स जमा करने की अपील की सरकार ने आठ फरवरी तक बिना फाइन के टैक्स जमा करने का दिया है आदेश एजेंसी के छुट्टी पर रहने से गुरुवार को नहीं जमा हुआ टैक्स चाईबासा : नगर परिषद चाईबासा की ओर से वसूली जा रही होल्डिंग टैक्स को लेकर एक साथ […]
विधायक ने 6 के बाद टैक्स जमा करने की अपील की
सरकार ने आठ फरवरी तक बिना फाइन के टैक्स जमा करने का दिया है आदेश
एजेंसी के छुट्टी पर रहने से गुरुवार को नहीं जमा हुआ टैक्स
चाईबासा : नगर परिषद चाईबासा की ओर से वसूली जा रही होल्डिंग टैक्स को लेकर एक साथ कई ओर से मोर्चा खोल दिया गया है. पहले कांग्रेस ने होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ आंदोलन किया. इसके बावजूद होल्डिंग टैक्स वसूली का कार्य हुआ.
31 जनवरी तक टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि थी. फिर सरकार ने इस तिथि को बढ़ाकर आठ फरवरी तक किया है.
इसी बीच बीते बुधवार को चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, नप अध्यक्ष नीला नाग व उपाध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने शहर के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. बैठक में 6 फरवरी के बाद ही टैक्स जमा करने की लोगों से अपील की. 6 फरवरी को नगर परिषद बोर्ड की बैठक होगी.
नप बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद टैक्स जमा करने की लोगों से अपील की गयी है. विधायक व नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की बैठक के बाद टैक्स वसूली एजेंसी के कर्मचारी बुधवार व गुरुवार को छुट्टी पर थे. शुक्रवार से फिर टैक्स वसूली का कार्य शुरू होगा.
इधर, नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायक की 6 फरवरी के बाद टैक्स जमा करने की अपील है तो, वहीं दूसरी ओर 8 फरवरी तक होल्डिंग टैक्स जमा करने का सरकार का फरमान है. दूसरी होल्डिंग टैक्स के खिलाफ चाईबासा चेंबर ने भी मोर्चा खोल दिया है. अब देखना होगा कि आज
चाईबासा की जनता नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व विधायक की अपील का पालन करती हैं या 8 फरवरी तक होल्डिंग टैक्स जमा करने के सरकार के आदेश का.