टाटा कॉलेज में गेस्ट शिक्षक के रूप में सेवा देंगे डॉ एमए अंसारी

चाईबासा : टाटा कॉलेज में शिक्षकों की कमी की वजह से उर्दू विभाग बंद होने की स्थिति में पहुंच गया है, लेकिन उर्दू शिक्षक डॉ एमए अंसारी ने गेस्ट शिक्षक के रूप में यहां सेवा देने की बात कही है. इससे विभाग फिलहाल पूर्ववत संचालित होगा. विवि प्रशासन को डॉ अंसारी ने पत्र लिख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 11:46 PM

चाईबासा : टाटा कॉलेज में शिक्षकों की कमी की वजह से उर्दू विभाग बंद होने की स्थिति में पहुंच गया है, लेकिन उर्दू शिक्षक डॉ एमए अंसारी ने गेस्ट शिक्षक के रूप में यहां सेवा देने की बात कही है. इससे विभाग फिलहाल पूर्ववत संचालित होगा. विवि प्रशासन को डॉ अंसारी ने पत्र लिख कर कॉलेज में गेस्ट शिक्षक के रूप में सेवा देने की बात कही है. मालूम हो कि पिछले माह डॉ अंसारी टाटा कॉलेज से रिटायर हुए हैं. कॉलेज में पढ़ाई बाधित न हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बायोटेक का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से: जमशेदपुर. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के बायोटेक विभाग में शुक्रवार से दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन झारखंड काउंसिल अॉफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन के सौजन्य से किया गया है. कांफ्रेंस का विषय ‘जेनेटिक इंजीनियरिंग और जैव प्रौद्योगिकी : 21वीं सदी का फ्रंटियर विज्ञान’ है.

Next Article

Exit mobile version