1963 स्कूलों में नहीं हुई बेंच-डेस्क की आपूर्ति, 1421 में नहीं है बिजली

समीक्षा बैठक. बेंच-डेस्क आपूर्ति व विद्युतीकरण का हुआ खुलासा पश्चिमी सिंहभूम में अभी 58 हाई स्कूल खोले जाने की है जरूरत गुरु गोष्ठी में एसएमसी के अध्यक्ष को आमंत्रित करने का निर्देश चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में कुल 2205 प्राइमरी स्कूल हैं. इनमें से 1963 स्कूलों में नये सिरे से बेंच-डेस्क की आपूर्ति अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 11:48 PM

समीक्षा बैठक. बेंच-डेस्क आपूर्ति व विद्युतीकरण का हुआ खुलासा

पश्चिमी सिंहभूम में अभी 58 हाई स्कूल खोले जाने की है जरूरत
गुरु गोष्ठी में एसएमसी के अध्यक्ष को आमंत्रित करने का निर्देश
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में कुल 2205 प्राइमरी स्कूल हैं. इनमें से 1963 स्कूलों में नये सिरे से बेंच-डेस्क की आपूर्ति अब तक नहीं हुई है. जबकि 1421 स्कूलों में विद्युतीकरण नहीं हो सका है. सिर्फ 342 स्कूलों में ही बेंच-डेस्क की आपूर्ति तथा 884 स्कूलों में विद्युतीकरण किया गया है.
यह खुलासा गुरुवार को जिला हाइस्कूल में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में हुआ. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) नीलम आइलिन टोपनो ने शीघ्र स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति कार्य तथा विद्युतीकरण करने का आदेश सभी प्रखंडों के बीइइओ को दिया. साथ ही डीएसइ ने गुरु गोष्ठियों में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को भी आमंत्रित करने का आदेश दिया. समय सीमा में कार्य करने,
गुणवत्तापूर्वक शिक्षा देने, समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करने का बीइइओ ने निर्देश डीएसइ ने दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे तथा विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ व बीआरपी-सीआरपी आदि उपस्थित थे.
जिले में 58 हाइस्कूल खोलने की है जरूरत
पश्चिमी सिंहभूम में कुल 58 हाइस्कूल अभी खोले जाने की जरूरत है. सीआरपी-बीआरपी ने सर्वे कर यह सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है. सीआरपी-बीआरपी ने सर्वे कर बताया था कि 58 स्थान ऐसे हैं, जिसके पांच किलोमीटर तक कोई हाइस्कूल नहीं है. अब उपायुक्त की अध्यक्षता वाली कमेटी में इस 58 हाइस्कूलों के खोले जाने की अनुशंसा सरकार से की जायेगी. सरकार की स्वीकृति के बाद 58 हाइस्कूल जिले में खोले जायेंगे. बैठक में सीआरपी-बीआरपी ने 58 स्कूलों की सूची अधिकारियों को दी.

Next Article

Exit mobile version