दुकानदार संघ की बैठक 6 को
राजनगर : जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक 6 फरवरी को दिन के ग्यारह बजे से ब्लॉक मैदान स्थित शिव मंदिर प्रांगण में होगी. यह जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड सचिव नागेंद्र नाथ महतो ने बताया कि बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का उपस्थित होना अनिवार्य है. प्रशिक्षु एएनएम ने निकाली […]
राजनगर : जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ की बैठक 6 फरवरी को दिन के ग्यारह बजे से ब्लॉक मैदान स्थित शिव मंदिर प्रांगण में होगी. यह जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड सचिव नागेंद्र नाथ महतो ने बताया कि बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का उपस्थित होना अनिवार्य है.
प्रशिक्षु एएनएम ने निकाली जागरुकता रैली
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को सुबह जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली को मुख्य अतिथि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली अस्पताल परिसर से निकलकर सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, घंटाघर, कचहरी, जैन मार्केंट चौक होते हुए पुन: अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में प्रशिक्षु एएनएम ने तंबाकू से होनेवाली बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. रैली में काफी संख्या में प्रशिक्षु एएनएम शामिल थी.