पारिवारिक कलह में महिला ने लगायी आग, मौत पति मौके से फरार

घटना शुक्रवार शाम मनोहरपुर के मनीपुर गांव की जलने के बाद पति समेत रिश्तेदार नहीं ले गये अस्पताल शनिवार सुबह पुलिस ने सुरजमुनी को कराया अस्पताल में भरती मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांर्तगत मनीपुर गांव में पारिवारिक कलह से खुदकुशी की नीयत से जली महिला की मनोहरपुुर सीएचसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:45 AM

घटना शुक्रवार शाम मनोहरपुर के मनीपुर गांव की

जलने के बाद पति समेत रिश्तेदार नहीं ले गये अस्पताल
शनिवार सुबह पुलिस ने सुरजमुनी को कराया अस्पताल में भरती
मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांर्तगत मनीपुर गांव में पारिवारिक कलह से खुदकुशी की नीयत से जली महिला की मनोहरपुुर सीएचसी में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. पुलिस घटना की छानबीन में जुुट गयी है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात मनीपुर गांव के तमाड़िया टोला में चिरिया निवासी सुरजमुनी ने आग लगा कर आत्मदाह करने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना के बाद महिला के पति गंगा ओड़ेया फरार बताया जा रहा है. इधर, घटना को लेकर आस-पड़ोस के लोगों कहना है कि शुक्रवार की शाम गंगा व सुरजमुनी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.
इसके बाद गंगा घर से निकल गयी और गांव पास स्थित छोटे से सागवान बगान में जाकर सुरजमुनी ने खुद काे आग लगा लिया, फिर बचने के क्रम में तालाब में कूद कर आग बुझा ली. इस दौरान सुरजमुनी काफी झुलस गयी थी. घटना के बाद सुरजमुनी को परिजन व रिश्तेदार उसे अस्पताल ले जाने की बजाय घर लेकर आ गये. जबकि गंगा के जीजा अभिराम सोलंकी शनिवार घायल सुरजमुनी को उसी हाल में छोड़कर काम पर चला गया. मामले की जानकारी पर जब शनिवार सुबह जब पुलिस पहुंची, तब सुरजमुनी को अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान नशे में धुत गंगा की बहन पुलिस को रोकने का प्रयास भी किया. अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार शाम सुरजमुनी की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version