छह कॉलेजों में नये एनएसएस को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति
विवि ने जारी किया अधिसूचना, सभी को प्रभार लेने का निर्देश चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह कॉलेजों में नये एनएसएस को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है. जिसमें चार अंगीभूत व दो संबंद्धता प्राप्त कॉलेज शामिल है. बहरागोड़ा कॉलेज में गर्ल्स यूनिट टू के को-ऑर्डिनेटर भुवनेश्वरी षाड़ंगी को बनाया गया है, जबकि अशु किस्कू मेमोरियल […]
विवि ने जारी किया अधिसूचना, सभी को प्रभार लेने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने छह कॉलेजों में नये एनएसएस को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है. जिसमें चार अंगीभूत व दो संबंद्धता प्राप्त कॉलेज शामिल है. बहरागोड़ा कॉलेज में गर्ल्स यूनिट टू के को-ऑर्डिनेटर भुवनेश्वरी षाड़ंगी को बनाया गया है, जबकि अशु किस्कू मेमोरियल एंड रवि किस्कू टीचर ट्रेनिंग कॉलेज चांडिल में उषा मिश्रा, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज चाईबासा में डॉ विजय प्रकाश, काशी साहू कॉलेज में डॉ अनिल कुमार झा, एलबीएसएम कॉलेज में डॉ संचिता भूंज सेन तथा पटमदा डिग्री कॉलेज में कमल कुमार महतो को बनाया गया है. विवि ने अधिसूचना जारी कर सभी अधिकारी को प्रभार लेने का निर्देश दिया है.