चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल में रविवार को डॉक्टरों के गायब रहने की शिकायत पर एसडीअो दिव्यांशु झा अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि पुरानी बस्ती वार्ड-5 स्थित कंसारी टोला निवासी सत्यनारायण शुक्ला पत्नी संग अपने सात वर्षीय पुत्र सत्यम शुक्ला को रक्त चढ़ाने के लिए रविवार दोपहर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उस वक्त अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. इस संबंध में जब सत्यनारायण ने अस्पताल कर्मियों से पूछताछ की, तो पता चला कि रविवार को अस्पताल में छुट्टी रहती है. इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉ गंगाराम बांकिरा हैं, लेकिन वे अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास गये हुए हैं,
थोड़ी देर में आ जायेंगे. करीब आधे घंटे बाद भी जब चिकित्सक नहीं आये, तो सत्यनारायण ने इसकी शिकायत एसडीअो से की. इस बीच डॉक्टर श्री बांकिरा भी आ गये. शिकायत मिलने पर अस्पताल पहुंचे एसडीओ ने डॉक्टर श्री बांकिरा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे दोपहर का भोजन करने घर गये थे. मौके पर एसडीओ ने डॉक्टर श्री बांकिरा को मरीजों का सही तरीके से देखभाल करने का आदेश दिया. वहीं फोन करने दंपती से भी एसडीओ ने जानकारी ली. दंपती ने बताया कि उनके बेटे को थैलेसीमिया है. हर महीने रक्त चढ़ाना पड़ता है. इससे पहले जमशेदपुर जाकर रक्त चढ़वाती थी, लेकिन इस बार समय नहीं होने के कारण अस्पताल आना पड़ा. वहीं एसडीओ श्री झा ने अस्पताल में इलाजरत अन्य मरीजों से भी हालचाल जाना.