ब्रह्माकुमारी ने किया हाजियों को सम्मानित

चक्रधरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से चक्रधरपुर शहर के हाजियों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि दपू रेलवे इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी मो इसराइल अंसारी ने कहा कि इस संस्थान ने हाजियों को सम्मान देकर सर्वधर्म सदभाव का परिचय दिया है. इससे भाईचारगी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:21 AM

चक्रधरपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से चक्रधरपुर शहर के हाजियों को एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि दपू रेलवे इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी मो इसराइल अंसारी ने कहा कि इस संस्थान ने हाजियों को सम्मान देकर सर्वधर्म सदभाव का परिचय दिया है.

इससे भाईचारगी व सौहार्द का माहौल बनेगा. ब्रह्मकुमारी स्वरूप ने कहा कि वही इनसान दूसरे को सम्मान दे सकता है, जिनके मन में कटुता नहीं होती. हाजी रमजान अली ने कहा कि संसार का हर काम ईश्वर की इजाजत से ही होता है. किसी को सम्मान देने वाला कभी छोटा नहीं हो सकता, बल्कि समाज में उसका मान बढ़ता है. मंच का संचालन सह धन्यवाद ज्ञापन शकील अंसारी ने किया. मौके पर राम भारत यादव, सत्यवामा, छाया, पुतुल, रौनक, ज्योतिका, ज्योत्सना, यशोदा, कनकलता आदि उपस्थित थे.

ये हाजी हुए सम्मानित
सम्मान समारोह में हाजी मो इसराइल अंसारी, हाजी रमजान अली, हाजी हबीबुर्रहमान, हाजी मो हाशिम, हाजी मो यासीन, हाजी अब्दुल रशीद अंसारी, हाजी खलीकुज्जमां, हाजी बदरुद तौहीद अंसारी, हाजी अकबर हुसैन को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version