पूंजीपतियों को जमीन बेचना चाहती है सरकार

सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन पर बोले आजसू विधायक सहिस चक्रधरपुर : आजसू किसी के हुक्म पर नहीं चलती है. आजसू झारखंड की उपज है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में ही लोगों का भला हो सकता है. उक्त बातें जुगसलाई के विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक रामचंद्र सहिस ने कही. रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:22 AM

सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन पर बोले आजसू विधायक सहिस

चक्रधरपुर : आजसू किसी के हुक्म पर नहीं चलती है. आजसू झारखंड की उपज है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में ही लोगों का भला हो सकता है. उक्त बातें जुगसलाई के विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक रामचंद्र सहिस ने कही. रविवार को सीकेपी के बोड़दा पुल समक्ष आयोजित आजसू पार्टी के वनभोज सह विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सहिस ने कहा कि कोल्हान की मिट्टी में इतना शक्ति है
कि वह किसी के अधीन नहीं रह सकती. खनिज-संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद कोल्हान के लोग गरीब हैं. श्री सहिस ने कहा कि भाजपा सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन कर यहां की जमीन को बेचना चाहती है. हमारे ही वोट से हमें हटाने की साजिश भाजपा रच रही है. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ही जब बाहरी हो तो, यहां के लोगों की दुख-तकलीफ कैसे समझेंगे. मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष दुर्गाचरण महतो ने किया. इस मौके पर आंकुरा सवैया, जेम्स उग्रसुंडी, भवानी साहु, दिनेश महतोस सनातन प्रधान, विजय बोदरा, चंद्र मोहन सिंहकु, नंदी मेलगांडी आदि शामिल थे.
नेता-कार्यकर्ताअों ने उठाया वनभोज का लुत्फ : सभा उपरांत वनभोज का आयोजन किया गया, जिसका लुत्फ पार्टी नेताअों व कार्यकर्ताअों ने उठाया. समारोह में विशिष्ट अतिथि में केंद्रीय संगठन सचिव स्वपन सिंहदेव, विस प्रभारी रामलाल मुंडा, मनोहरपुर विस अध्यक्ष संतोष महतो, जिप सदस्य भूमिका मुंडा, महिला जिला उपाध्यक्ष राकेश्वरी महतो, नंदी मेलगांडी, नगर अध्यक्ष प्रदीप मोहांती, चाईबासा अध्यक्ष गुड्डू चंद, प्रखंड अध्यक्ष सरना बोयपाई, बंदगांव प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर महतो, महिला जिला उपाध्यक्ष अनिता महतो, महिला नेत्री मंजू सुरीन आदि उपस्थित थे.
आजसू पार्टी का विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज
छलावा कर रही सरकार
जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो ने कहा कि राज्य की जनता से भाजपा सरकार छलावा कर रही है. पूंजीपतियों को जमीन देने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन किया गया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के उत्थान के लिए सत्ता में रह कर भी आजसू पार्टी सीएनटी-एसपीटी एक्ट का विरोध कर रही है और करती रहेगी.

Next Article

Exit mobile version