लुपुंगुटु : ब्रेक की जगह दबाया एक्सेलेरेटर, बच्ची की हुई मौत

पिकनिक स्थल पर अनाड़ी चालक ने मचाया कोहराम चाईबासा : लुपुंगुटु पिकनिक स्थल पर खाना बनाने गयीं तीन महिलाओं व उनकी तीन बच्चियों को स्काॅर्पियो ने रौंद डाला. इसमें नौ माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं व दो बच्चियां गंभीर हैं. इनमें सोमवारी सिरका (30), उसकी बेटी प्राची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:28 AM

पिकनिक स्थल पर अनाड़ी चालक ने मचाया कोहराम

चाईबासा : लुपुंगुटु पिकनिक स्थल पर खाना बनाने गयीं तीन महिलाओं व उनकी तीन बच्चियों को स्काॅर्पियो ने रौंद डाला. इसमें नौ माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं व दो बच्चियां गंभीर हैं. इनमें सोमवारी सिरका (30), उसकी बेटी प्राची सिरका (10), फातुल लकड़ा (26), उसकी बेटी नेहा लकड़ा (11) व आरती खलको (39) शामिल हैं. मृतका प्रिया सोमवारी सिरका की बेटी है. सभी सदर थाना अंतर्गत पुलहातु की रहनेवाली हैं. घटना रविवार की शाम साढ़े तीन बजे की है. बताया जाता है कि गाड़ी को बसंत कुमार प्रजापति चला रहा था, जो उसका चालक नहीं है. उसने गाड़ी में ब्रेक लगाने की जगह एक्सेलेरेटर दबा दिया. इसके कारण यह हादसा हो गया.
विस्तृत कवरेज
पिकनिक स्थल पर बैठी महिला और बच्चियों को स्कॉर्पियो ने रौंदा
घायलों में तीन महिलाएं व दो बच्चियां शामिल

Next Article

Exit mobile version