रेल यूनियनों को तोड़ना चाहती है रेलवे

दपू रेलवे मेंस यूनियन ने काला बिल्ला लगा किया विरोध प्रदर्शन, कहा मामला: 4200 या अधिक ग्रेड-पे वाले रेलकर्मी को यूनियन पदाधिकारी बनने पर रोक लगाने का चक्रधरपुर : ग्रेड-पे 4200 या अधिक ग्रेड-पे वाले रेलकर्मी को यूनियन के पदाधिकारी बनने पर रोक लगाने के विरोध में सोमवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में दपू रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:42 AM

दपू रेलवे मेंस यूनियन ने काला बिल्ला लगा किया विरोध प्रदर्शन, कहा

मामला: 4200 या अधिक ग्रेड-पे वाले रेलकर्मी को यूनियन पदाधिकारी बनने पर रोक लगाने का
चक्रधरपुर : ग्रेड-पे 4200 या अधिक ग्रेड-पे वाले रेलकर्मी को यूनियन के पदाधिकारी बनने पर रोक लगाने के विरोध में सोमवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय में दपू रेलवे मेंस यूनियन ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. रेल मंडल संयोजक जवाहर लाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाया और रेलवे बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान श्री लाल ने कहा कि रेलवे बोर्ड बगैर किसी ट्रेड यूनियन की सहमति से यह निर्णय लिया है.उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सीधे यूनियन पर हमला है. सरकार यूनियन को तोड़ना चाह रही है. ताकि रेलवे के अलग-अलग विभागों को निजीकरण के आड़ में बेचा जा सके. मौके पर दिलीप मंडल, हरेंद्र सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, बसंत प्रधान, पार्थो सारथी राय, कल्याण घनटेश्वरी, एके वर्मा, राजन नायर व अन्य मौजूद थे. मालूम रहे कि एआइआरएफ के आह्वान पर भारतीय रेल के सभी जोन व मंडलों में काला दिवस मनाया गया.

Next Article

Exit mobile version