दो गुट िभड़े, 6 घायल विसर्जन जुलूस में वाहन खड़ा करने पर संघर्ष

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत अतंर्गत साहु टोला में रविवार की रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें साहु टोला के छह लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम साहु टोला व मंडल टोला में स्थापित सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 4:42 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत अतंर्गत साहु टोला में रविवार की रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें साहु टोला के छह लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम साहु टोला व मंडल टोला में स्थापित सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया था. साहू टोला में मंडल टोला के विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने साहु टोला के विसर्जन जुलूस के आगे अपना वाहन खड़ा कर दिया

. साहु टोला के युवकों ने जब वाहन हटाने की बात कही, तो मंडल टोला के युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में साहु टोला के मिशन साहु व तापस साहु,भीमसेन साहु व संध्या साहू घायल हो गये, जबकि अंबुज साहु का पैर टूट गया है. इस घटना को लेकर सोमवार को साहु टोला के लोगों ने चक्रधरपुर थाना में मंडल टोला के दयानिधि मंडल, गौरांगो मंडल, प्रकाश मंडल, बापी मंडल, टिंकु मंडल, गुड्डू मंडल, दियु मंडल, रमेश मंडल, सरोज मंडल, राजेश मंडल के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की है. पुलिस को शिकायत में साहू टोला के शांतनु साहू ने बताया है कि मंडल टोला के युवकों ने मारपीट करने के बाद रात के करीब 11:30 बजे 20 की संख्या में हथियार व लाठी, डंडा लेकर साहु टोला पहुंच कर धमकी दी. साथ ही घरों पर पथराव किया.

मामले की जांच कर होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने कहा कि केरा के मंडल टोला व साहु टोला के बीच प्रतिमा विसर्जन जुलूस दौरान हुयी मारपीट का मामला थाना पहुंचा है. साहु टोला के ग्रामीणों ने मंडल टोला के लोगों के खिलाफ मारपीट करने की लिखित शिकायत की है. घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version