असफलता से सीख लें विद्यार्थी : विलुंग

एसपीजी मिशन विद्यालय परिवार की वार्षिक खेलकूद चाईबासा : मंगलवार को एसपीजी मिशन विद्यालय परिवार की अोर से वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसका क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने दीप जलाकर किया. मौके पर श्री विलुंग ने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है. इसलिए हर असफलता से सीख लेनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:45 AM

एसपीजी मिशन विद्यालय परिवार की वार्षिक खेलकूद

चाईबासा : मंगलवार को एसपीजी मिशन विद्यालय परिवार की अोर से वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसका क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय विलुंग ने दीप जलाकर किया. मौके पर श्री विलुंग ने कहा कि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है. इसलिए हर असफलता से सीख लेनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए छात्र में जीवन में अनुशासन का पालन करें.
विद्यालय के पूर्व शिक्षक पुरुषोत्तम शर्मा, जीरेन सलीम कोनगाड़ी एवं एमएम देवता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप में प्रिया कुमारी (बालिका उवि), विजय सिंह सिरका (बालक उवि), समिरन हेस्सा (बालिका मवि) तथा सुखलाल तांती (बालक मवि) को सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण एफ होनहागा एवं संचालन एलएन मिश्रा ने किया. प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बीएम आईंद, एस सिरका, पूर्व प्राचार्या पी अग्रवाल, धीरेंद्र पसाद (सचिव), एस पोढ़ (सचिव), एस तोपनो, टी दारेल, आशीषण टोपनो, एम आर बिरूवा, प्यारी टोपनो, ललिता जोजो, बी पोढ़ आदि गणमान्य उपस्थित थे.
शिक्षक प्रतिस्पर्धा में मार्शल पुरती प्रथम
शिक्षकों की प्रतिस्पर्धा में प्रथम मार्शल पुरती, द्वितीय नूतन जगरानी टोप्पो एवं तृतीय राजकिशोर साहू रहें. वहीं आनंद मसीह सुंडी, सेबना होरो, अमित कच्छप को भी पुरस्कृत किया गया. अतिथि प्रतिस्पर्धा में (पुरुष) सबन सुरेन प्रथम, बॉबी होरो, द्वितीय एनेम सुरीन को मिला. वहीं अतिथि महिला में ललिता जोजो, राजकुमारी वर्मा, चांदनी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version