शौचालय उपयोग पर बच्चों से हुई पूछताछ
सोनुवा : 30 स्कूलों में स्टेट टीम ने किया निरीक्षण सोनुवा : राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सोनुवा प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य रूप से स्कूलों में उपलब्ध शौचालय, बिजली व पानी आदि का जायजा लिया गया. वहीं टीम में शामिल न्यायालय प्रबंधक राजशी रंजन ने विभिन्न स्कूलों […]
सोनुवा : 30 स्कूलों में स्टेट टीम ने किया निरीक्षण
सोनुवा : राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को सोनुवा प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य रूप से स्कूलों में उपलब्ध शौचालय, बिजली व पानी आदि का जायजा लिया गया.
वहीं टीम में शामिल न्यायालय प्रबंधक राजशी रंजन ने विभिन्न स्कूलों में बच्चों से पूछताछ कर शौचालय का उपयोग करने संबंधी भी जानकारी ली. टीम में न्यायालय प्रबंधक राजशी रंजन ने बताया स्कूलों के किये निरीक्षण के आधार पर रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंपा जायेगा. मौके पर बीआरपी हिमांशु शेखर महतो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इन स्कूलों का निरीक्षण
टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय दिगीलोटा, प्रावि बेगुना, प्रावि राघोई, मवि हांडिमारा, प्रावि तेंदा, प्रावि बाईजोरो, प्रावि सिमबांधा, प्रावि कुलुंडू, उउ विद्यालय लोंजो, मवि सेगईसाई, प्रावि उदयपुर, बालक एवं बालिका मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय समेत करीब तीस स्कूलों का निरीक्षण किया गया.