लेवी नहीं देने पर हुई थी रेलवे ठेकेदार की हत्या

बलराम हत्याकांड. आरोपी जगबंधु गया जेल, किया खुलासा जमशेदपुर बर्मामाइंस में रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या के बाद बनी थी बलराम की हत्या की साजिश चक्रधरपुर/जमशेदपुर : बर्मामाइंस में रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार अपराधी टीटू शर्मा ने चक्रधरपुर के चर्चित रेलवे ठेकेदार बेगुसराय निवासी बलराम सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:47 AM

बलराम हत्याकांड. आरोपी जगबंधु गया जेल, किया खुलासा

जमशेदपुर बर्मामाइंस में रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या के बाद बनी थी बलराम की हत्या की साजिश
चक्रधरपुर/जमशेदपुर : बर्मामाइंस में रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार अपराधी टीटू शर्मा ने चक्रधरपुर के चर्चित रेलवे ठेकेदार बेगुसराय निवासी बलराम सिंह को टेंडर मैनेज करने का दबाव बनाया था. साथ ही बलराम सिंह से लेवी भी मांगी गयी थी, लेकिन बलराम ने इनकार कर दिया. बाद में टीटू शर्मा ने बलराम सिंह की हत्या की साजिश रची. इसका खुलासा बलराम सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी जगबंधु महतो ने पुलिस से पूछताछ में की है.
चक्रधरपुर पुलिस के अलावा विजय पांडेय हत्याकांड़ की जांच में जुटे डीएसपी अनिमेष नैथानी ने भी जगबंधु से पूछताछ की है. डीएसपी अनिमेष नैथानी को जगबंधु ने बताया है कि बर्मामाइंस में विजय पांडेय की हत्या की रात वह टीटू शर्मा, मनोज सरकार व अन्य के साथ केपीएस स्कूल के पार रैकी करने में शामिल था. जगबंधु ने पुलिस को हत्याकांड में फरार साथी का नाम बताया है जिसकी तलाश में पुलिस टीम बंगाल में छापेमारी कर रही है.
बलराम सिंह हत्याकांड का आखिरी आरोपी कार्तिक मुंडा अब भी फरार
जमशेदपुर के विजय पांडेय सिहत तीन हत्याकांड में शामिल था जगबंधु
ओड़िशा के हुन्डुला थानांतर्गत राइसुंवा का रहने वाला है आरोपी जगबंधु
हत्याकांड के सभी आरोपी अपराधी टीटू शर्मा गैंग के
रेलवे ठेकेदारों में खौफ पैदा करने की थी मंशा
हत्याकांड के तीन आरोपी पहले से हैं जेल में
ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के आरोप में चक्रधरपुर रेल क्षेत्र के आरइ कॉलोनी से गिरफ्तार जगबंधु महतो को पुलिस ने जेल भेज दिया है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने पत्रकारों को बताया कि 9 मई 2016 को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या में मनोज सरकार, गार्दी सोय, अधीर प्रधान और डोमनिक सैमसेंग पहले से जेल में बंद है. टीटू शर्मा जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में है, जिसे पुलिस रिमांड पर लेगी. इसी मामले का आरोपी कार्तिक मुंडा अब भी फरार है. जगबंधू ओड़िशा के क्योंझर में एक ठेकेदार की हत्या में शामिल था. ओड़िशा हत्याकांड मामले में जगबंधु पांच माह जेल में रहा था. जगबंधु ओड़िशा के हुन्डुला थानांतर्गत राइसुंवा का रहने वाला है. वर्तमान में वह पोटोबेड़ा आमदा ओपी में रह रहा था.

Next Article

Exit mobile version