मनोहरपुर : सीएचसी से गायब मिले दो चिकित्सक

जिला योजना पदाधिकारी ने मनोहरपर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र सुंब्रई व डॉ कमलेश प्रसाद बगैर सूचना के गायब मिले उपायुक्त को सौंपी जायेगी रिपोर्ट मनोहरपुर : जिला योजना पदाधिकारी (डीपीअो) जॉन जोसेफ बेंजामीन तिर्की ने सोमवार की शाम मनोहरपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पायी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 2:48 AM

जिला योजना पदाधिकारी ने मनोहरपर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र सुंब्रई व डॉ कमलेश प्रसाद बगैर सूचना के गायब मिले
उपायुक्त को सौंपी जायेगी रिपोर्ट
मनोहरपुर : जिला योजना पदाधिकारी (डीपीअो) जॉन जोसेफ बेंजामीन तिर्की ने सोमवार की शाम मनोहरपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां पायी गयी. जानकारी अनुसार निरीक्षण पर पहुंचे डीपीअो ने सबसे पहले अस्पताल के पुरुष व महिला वार्ड में इलाजरत मरीजों से मुलाकात की मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की. इसके बाद सीएचसी में मौजूद चिकित्सक डॉ भास्कर महतो से अन्य चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के बारे में जानकारी ली.
इस क्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र सुंब्रई व एक अन्य चिकित्सक डॉ कमलेश प्रसाद को बगैर सूचना के गायब मिले. निरीक्षण उपरांत डीपीओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया है. बिना सूचना के गायब मिले चिकित्सकों के खिलाफ उपायुक्त को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करेंगे.
दवाओं की अनुपलब्धता पर डीसी ने लिया संज्ञान
सोमवार को एसडीअो समेत अन्य पदाधिकारियों के दीघा दौरे के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र में सामान्य दवाअों की अनुपलब्धता का मामला सामने आया था. इसकी सूचना जिला उपायुक्त को दिये जाने पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मनोहरपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण कराते हुए दवाओं के स्टॉक व स्थिति की जांच करायी.

Next Article

Exit mobile version