रेल लाइन पार कर रही महिला का पैर कटा
किसी तरह बची जान, घुटने तक बायां पैर कटा गंभीर हालत में सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा इलाज पति की तलाश में जल्दबाजी में उस पार जा रही थी महिला चाईबासा : पति की तलाश करने मालुका स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से एक पर आने के लिए डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के […]
किसी तरह बची जान, घुटने तक बायां पैर कटा
गंभीर हालत में सदर अस्पताल चाईबासा में चल रहा इलाज
पति की तलाश में जल्दबाजी में उस पार जा रही थी महिला
चाईबासा : पति की तलाश करने मालुका स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से एक पर आने के लिए डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से जा रही चाईबासा के मुंडा बस्ती निवासी मंजू हेस्सा (28) को बायां पांव गंवाना पड़ा. घटना सोमवार की शाम करीब 6 बजे की है.
रेल पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. पीड़िता मालुका पंचायत के मुंडा बस्ती की रहने वाली है. डाउन लाइन पर सिगनल नहीं मिलने के कारण मालगाड़ी खड़ी थी. जल्दबाजी में महिला मालगाड़ी के नीचे से पार करने लगी.
इसी दौरान मालगाड़ी चल पड़ी. जल्दबाजी में महिला ने किसी तरह जान बचायी, हालांकि उसका बायां पैर घुटने के नीचे से कट गया. घटना के बाद गंभीर हालत में उसे पहले जगन्नाथपुर सीएचसी लाया गया. यहां से उसे सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया. वहां उसका इलाज चल रहा है.
पति मालुका स्टेशन के पास सफाई का काम करता है
घायल मंजू का पति प्रदीप हेस्सा मालुका स्टेशन के पास सफाई का काम करता है. सोमवार की शाम प्रदीप समय पर घर नहीं पहुंचा. इसके बाद मंजू पति की तलाश में स्टेशन आ रही थी. दो नंबर प्लेटफॉर्म की ओर से उसे एक नंबर प्लेटफॉर्म आना था. डाउन लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी. जल्दबाजी में दूसरी ओर पहुंचने के लिए उसने मालगाड़ी से नीचे से लाइन पार करने की कोशिश की.