चक्रधरपुर: चंद्र पंचायत की ग्रामसभा में हुई जन सुनवाई , ग्रामीणों ने कहा
चक्रधरपुर : चंद्र पंचायत के चंद्री गांव में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन जन सुनवाई की गयी.ग्रामसभा में ग्रामीणों ने बगैर आम सभा की योजनाओं को पारित करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जहां नल व कुएं की अावश्यकता है, वहां न बना कर जहां पहले से है वहीं बनायी गयी है. ग्रामसभा […]
चक्रधरपुर : चंद्र पंचायत के चंद्री गांव में बुधवार को ग्रामसभा का आयोजन जन सुनवाई की गयी.ग्रामसभा में ग्रामीणों ने बगैर आम सभा की योजनाओं को पारित करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि जहां नल व कुएं की अावश्यकता है, वहां न बना कर जहां पहले से है वहीं बनायी गयी है.
ग्रामसभा में पंचायत में सरकारी स्तर पर खुदवाये गए कुओं में अधिकांश अधूरे होने की भी बात सामने आयी है. जहां नल व कुएं की अावश्यकता है, वहां न बना कर जहां पहले से है वहीं बनायी गयी है. ग्रामसभा में बीडीओ समीर रेनियर खलखो,पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार महतो, निर्णायक मंडली में मकर द्वज महतो, अनिता देवी, धोनी मुखी, हीरालाल हेंब्रम उपस्थित थे.
नकटी में भी हुई जनसुनवाई: बन्द्गाँव. नकटी पंचायत भवन परिसर में ग्रामसभा में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण की जनसुनवाई की गयी. मौके पर बीडीओ कामेश्वर बैदेही, प्रखंड प्रमुख प्यारी सोय, सामाजिक अंकेक्षण दल के बीआरपी अजहर सिद्धकि उपस्थित थे. मौके पर सामाजिक अंकेक्षण के तहत विगत एक सप्ताह से मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन किया गया. साथ ही मजदूरो द्वारा बतायी गयी समस्याओं का निराकरण किया गया.