चक्रधरपुर में लगा पशु मेला, उत्कृष्ट पशुपालक हुए सम्मानित

कुत्ता, मुर्गा, गाय, भैंस, चिड़िया, सुवर, घोड़ा, बतख, बकरी आदि पशुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पशुपालन विभाग में गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह व विशिष्ट अतिथि विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सीपी सिंह, डॉ डीएन द्विवेदी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:44 AM

कुत्ता, मुर्गा, गाय, भैंस, चिड़िया, सुवर, घोड़ा, बतख, बकरी आदि पशुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पशुपालन विभाग में गुरुवार को प्रमंडल स्तरीय पशु मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह व विशिष्ट अतिथि विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ सीपी सिंह, डॉ डीएन द्विवेदी, डॉ दारा शिकोहु, डॉ अमित कुमार तिर्की, डॉ अरुण कुमार, प्रमुख ननकी कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कुत्ता, मुर्गा, गाय, भैंस, चिड़िया, सुवर, घोड़ा, बतख, बकरी आदि पशुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका अतिथियों समेत बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अवलोकन किया. साथ ही उत्कृष्ट पशुपालकों को सम्मानित किया गया.
मौके पर नप अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि पशुपालन जीविका का एक अच्छा साधन है. पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है. जगह-जगह पशु चिकित्सालय खोले जा रहे हैं. क्षेत्रीय निदेशक डॉ सीपी सिंह ने पशुपालकाें को उन्नत तरीके से पशुपालन की जानकारी दी. प्रमुख ननकी कुजूर ने कहा कि पशुपालक बड़े स्तर पर पशुपालन करें.
प्रदर्शनी मेला में पशु पालक हुए सम्मानित. पशु मेला सह प्रदर्शनी में रिशु कुमार, दिनेश यादव, विक्की को उत्कृष्ट भैंस पालन के लिए सम्मानित किया गया. गाय में केदार यादव, राहुल यादव, सुभाष दास को क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. अंजन कुमार अंगरिया, गिरजा यादव व समरू यादव को संत्वना पुरस्कार दिया गया. बैल में सुरेश मंडल, कनोर हांसदा, बुधन मारला व निरंजन महतो को, मुर्गी में अमल महतो, नीलू दास व उमेश महतो को, खस्सी में प्रबोध महतो, जितेंद्र प्रधान व मुनि राम को, सुवर में अनिल महतो को, खरगोश में हरीश महतो तथा घोड़ा में मंटू यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version