17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंबुलेंस खरीदेगी अंजुमन

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन, चक्रधरपुर एंबुलेंस खरीदेगी. एंबुलेंस आपसी सहयोग से खरीदा जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को जामा मसजिद रोड में मुसलिम समाज के लोगों के साथ हुई अंजुमन की बैठक में लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में एंबुलेंस की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना […]

चक्रधरपुर : मुसलिम सेंट्रल अंजुमन, चक्रधरपुर एंबुलेंस खरीदेगी. एंबुलेंस आपसी सहयोग से खरीदा जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को जामा मसजिद रोड में मुसलिम समाज के लोगों के साथ हुई अंजुमन की बैठक में लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में एंबुलेंस की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर गरीब तबके के मरीजों को पैसे के अभाव में एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है. इसके अलावा एंबुलेंस के साथ कफीन (एसी ताबूत) भी खरीदने का निर्णय लिया गया. मौके पर एंबुलेंस के लिए एक लाख पचासी हजार रुपये देने पर लोग सहमत हो गये.

अंजुमन के महासचिव मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जॉनी ने बताया कि एंबुलेंस को लेकर कई बार विधायक-सांसद और मुख्यमंत्री तक से गुहार लगायी गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि अगली बैठक 22 फरवरी को होगी. हाजी अरशद अहमद खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में हाजी अब्दुल हकीम, अंसार अहमद, शाह आजम, महफुजूर्रहमान, मोहम्मद इम्तियाज, मौलाना लुकमान, मोहम्मद हलीम, अनीस अहमद, असद अनीस, आसिफ इकबाल, तारिक सुल्तान, जावेद अहमद, मोहम्मद युसूफ, अतिउर्रहमान, जावेद हबीब, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आरिफ, राशिद अखतर, मोहम्मद आसिफ अंसारी, मोहम्मद शाहबाज आलम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel