पूर्व विधायक विष्णु भैया व अरविंद भैया होंगे भाजपा में शामिल
चक्रधरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि जामताड़ा के पूर्व झामुमो विधायक विष्णु भैया व झामुमो युवा मोरचा के महासचिव अरविंद भैया झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होंगे. चक्रधरपुर में पत्रकारों को श्री गिलुवा ने बताया कि दोनों को भाजपा में शामिल कराने की सहमति प्रदान कर दी गयी है. पार्टी के […]
चक्रधरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि जामताड़ा के पूर्व झामुमो विधायक विष्णु भैया व झामुमो युवा मोरचा के महासचिव अरविंद भैया झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होंगे. चक्रधरपुर में पत्रकारों को श्री गिलुवा ने बताया कि दोनों को भाजपा में शामिल कराने की सहमति प्रदान कर दी गयी है. पार्टी के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में दोनों नेताओं का एक समारोह के दौरान पार्टी में स्वागत किया जायेगा. दोनों नेताओं को पार्टी में
शामिल करने के बाद जामताड़ा में एक भव्य समारोह आयोजित होगा, जहां दोनों नेताओं के समर्थकों को भाजपा में शामिल किया जायेगा. मालूम हो कि विष्णु भैया जामताड़ा से दो बार विधायक रहे हैं. 2005 के विस में भाजपा से और 2009 में झामुमो की टिकट पर विधायक बन चुके हैं. गुरुजी शिबू सोरेन जब सीएम बने और उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना पड़ा तो विष्णु भैया ने गुरुजी के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी. दूसरी अोर अरविंद भैया झामुमो युवा मोरचा के केंद्रीय महासचिव हैं.