लोक अदालत में 761 वादों का निष्पादन

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्राधिकार के उपाध्यक्ष उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 6:10 AM

चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्राधिकार के उपाध्यक्ष उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. लोक अदालत में छह बेंच का गठन कर 761 वादों का निष्पादन किया गया.

इस दौरान 1,19,69,069 रुपये का सुलह कराया गया. कुटुंब न्यायालय से संबंधित दो भरण पोषण मामलों का निबटारा किया गया. मोटर दुर्घटना दावा वाद से संबंधित 26 मामलों का निबटारा कर 35,90,000 रुपये लाभुकों को प्रदान किया गया. बैंक ऋण से संबंधित कुल 278 मामलों का सुलह कर 65,48,700 रुपये पीड़ित परिवारों को प्रदान किया गया.
साथ ही अन्य वादों का भी निष्पादन किया गया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र नाथ पांडेय, अधिवक्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version