जोड़ा : रात में ड्यूटी गये गार्ड का सुबह शव मिला

बड़बिल : जोड़ा स्थित टाटा स्टील में कार्यरत ठेका कंपनी तारापुर के प्रोजेक्ट साइट (जोड़ा इस्ट) पर रात्रि ड्यूटी में तैनात एसआइएस सुरक्षा कर्मी का शव संदिग्ध हालत में पाया गया है. सुरक्षा कर्मी दुलभ प्रधान चंपुआ थानांतर्गत इचिंडा निवासी था. सात माह पहले एसआइएस जोड़ा में उसने नौकरी ज्वाॅइन की थी. शनिवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 12:44 AM

बड़बिल : जोड़ा स्थित टाटा स्टील में कार्यरत ठेका कंपनी तारापुर के प्रोजेक्ट साइट (जोड़ा इस्ट) पर रात्रि ड्यूटी में तैनात एसआइएस सुरक्षा कर्मी का शव संदिग्ध हालत में पाया गया है. सुरक्षा कर्मी दुलभ प्रधान चंपुआ थानांतर्गत इचिंडा निवासी था. सात माह पहले एसआइएस जोड़ा में उसने नौकरी ज्वाॅइन की थी. शनिवार की रात पेट्रोलिंग टीम ने दुलभ को तारापुर साइट पर ड्यूटी के लिए छोड़ा था. रविवार की सुबह उसे मृत पाया गया. दुलभ के शव टाटा स्टील अस्पताल के मुर्दाघर में रखकर परिजनों को जानकारी दी गयी. परिजन मुआवजे की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार कर रहे थे. मृतक के दो बच्चे हैं. परिवार में वही एक कमाने वाला था.